सुरेशना देवी ने अपने नाम किया ग्राम प्रधानी का ताज
सुरेशना देवी ने अपने नाम किया ग्राम प्रधानी का ताज
नागल/सहारनपुर: ब्लॉक नागल के गांव पठौडी बक्काल से सुरेशना देवी ने चुनाव जीतकर प्रधानी का ताज अपने नाम कर लिया है। सुरेशना देवी ने अपने प्रतिद्वंदी को धूल चटाते हुए 93 वोटो से जीत हासिल की है। उनकी जीत से समर्थकों में खुशी का माहौल है।
विजयी सुरेशना देवी ने जीत के लिए सभी ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया है। उनका कहना है कि वह पठौडी बक्काल गांव का चहुमुखी विकास करेंगी। जाति-धर्म से ऊपर उठकर बिना भेदभाव के सबका विकास करेंगी। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों ने जिस तरह उन पर विश्वास जताया है और उन्हें विजयी बनाया है वह उनकी कसौटी पर खरा उतरेंगी और ईमानदारी से अपने गांव के लिए समर्पित रहेंगी।
रिपोर्ट- ललित कुमार शर्मा
News 10 भारत
(..........खबर भारत की)

कोई टिप्पणी नहीं