कोरोना कहर को रोकने के लिए नगर निगम का अभियान जारी
कोरोना कहर को रोकने के लिए नगर निगम का अभियान जारी
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: कोरोना महामारी से जंग जीतने में लगा नगर निगम सहारनपुर युद्ध स्तर पर सेनिटाइजेशन,फोगिंग और चूना छिड़काव करा रहा है। इसी कड़ी में कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए महानगर के वार्ड 23 किशनपरा और वार्ड 28 तकिया मे भी नगर निगम की टीम द्वारा सेनिटाइजेशन, फॉगिंग और चूना का छिड़काव किया गया।
वार्ड 23 किशनपरा के पार्षद मुकेश गक्खड़ ने बताया कि उनके वार्ड में नगर निगम की टीम द्वारा सेनिटाइजेशन,फोगिंग और ब्लीचिंग का कार्य सुचारू रूप से हो रहा है जिसके लिए वह निगम प्रशासन व कर्मचारियों हार्दिक धन्यवाद देते हैं और आशा करते हैं कि पूरे महानगर को कोरोना मुक्त कर दिया जाएगा।
वार्ड 28 की पार्षद मुमताज परवीन के प्रतिनिधि मोहम्मद आसिफ अंसारी का कहना है कि उनके वार्ड में भी सेनिटाइजेशन,एन्टी मेलरिया और चूना छिड़काव का कार्य बखूबी कराया जा रहा है साथ ही लोगो को कोविड प्रोटोकॉल का पालन के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत
......खबर भारत की


कोई टिप्पणी नहीं