वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश चौधरी की दमदार जीत
वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश चौधरी की दमदार जीत
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश चौधरी ने जिला पंचायत के वार्ड नंबर 43 पर 5549 वोटों से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने कांग्रेस समर्थित अपने प्रतिद्वंदी नसीम को धूल चटाकर विजयी पताका लहराया है। उनकी जीत पर समर्थकों में खुशी का माहौल है।
मुकेश चौधरी से साथ परछाई की तरह रहने वाले उनके प्रिय मनीष चौधरी का कहना है कि मुकेश चौधरी जमीन से जुड़े नेता है। सभी की मदद के लिए दिन रात सक्रिय रहते हैं।उनकी जीत जनता के विश्वास और प्यार का प्रमाण है। उनके राजनीतिक कौशल और बेहतरीन प्रबंधन ने उन्हें जनपद में बड़ी जीत दिलाई है।
मनीष चौधरी का कहना है कि वार्ड नंबर 43 पर भाजपा के लिए जीत हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं था लेकिन मुकेश चौधरी के जनता से जुड़ाव और समर्पण ने जीत उनकी झोली में डाल दिया। हालांकि विपक्ष उन्हें हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए था लेकिन मुकेश चौधरी मेहनत और राजीनीति प्रबंधन के आगे विपक्ष की एक नही चली और उन्हें ऐतिहासिक जीत मिली जिसने यह सिद्ध कर दिया की मुकेश चौधरी जनता के दिलों में बस चुके हैं।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत
.......खबर भारत की


कोई टिप्पणी नहीं