कोरोना कहर: मास्क एवं सेनेटाईजर बांटें
कोरोना कहर: मास्क एवं सेनेटाईजर बांटें
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: कोरोना की दूसरी लहर देशभर में कहर बरपा रही है।अत्यंत भयावह और विचलित करने वाली तस्वीरे लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे संकटकाल मेें कुछ लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं।
भावाधस भारत के राष्ट्रीय संचालक अजय बिरला ने बताया कि संगठन के जिला प्रभारी सतीश ढिलौड के नेतृत्व में कोरोना महामारी से बचने के लिए घर घर जाकर मास्क और सेनिटाइजर बांटे गए। साथ ही लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए भी जागरूक किया गया।
भावाधस के जिला प्रभारी सतीश ढिलोड ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपने घर पर रहे।सरकार की गाइडलाईन का पालन करे। उन्होंने कहा कि सामाजिक प्रष्ठभुमि से जुडे होने के कारण भावाधस लोगो की सेवा में लगा रहेगा। कोरोना संकटकाल में हम जरूरतमन्दों की मदद करते रहेंगे।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत
....खबर भारत की


कोई टिप्पणी नहीं