Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गेहूँ की कालाबाजारी करने वाले अब जायेंगे जेल

     गेहूँ की कालाबाजारी करने वाले अब जायेंगे जेल

    सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: ज्वाईंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी नकुड़ हिमांशु नागपाल ने कहा कि गेहूँ की कालाबाजारी करने वाले जेल जायेंगे। उन्होंने कहा कि गेहूँ क्रय केन्द्रों पर बाहरी लोगों का गेहूँ तोल की अनुमति किसी भी हालत में नहीं दी जायेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि गेहूँ क्रय केन्द्रों पर यदि कोई बिचैलिया मिलता है तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।

     उन्होने कहा कि सभी गेहूँ क्रय केन्द्रों पर टीम लगाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति व्यापारी या बिचैलिये को अपना गेहूँ न बेचे जिससे किसानों को इस वजह से कोई अनावश्यक कठिनाई न हो।  हिमांशु नागपाल आज आधा दर्जन गेहूँ क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गेहूँ क्रय केन्द्रों के संबंध में कुछ शिकायतें प्राप्त होने पर केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान कई केन्द्रों पर बारदाना एवं टोकन व्यवस्था में कुछ शिकायतें प्राप्त हुई जिसके संबंध में उचित व्यवस्था मौके पर कराई गयी। 

    उन्होने कहा कि सभी किसान अपने टोकन के माध्यम से अपनी निर्धारित तिथि पर अपना गेहूँ तुलवाएं। गेहूँ क्रय केन्द्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए कि किसी भी किसान को बिना कारण वापिस नहीं किया जाए। क्रय केन्द्रों पर कोविड नियमों का सख्ती से पालन सुनिशिचित किया जाए।ज्वाईंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि नकुड़ गेहूँ क्रय केन्द्र (खाद्य विभाग) पर जांच के दौरान ग्राम तिरपडी थाना नकुड स्थित किसाना सेे पता किया गया तो पाया गया कि देवी सिंह पुत्र निरंजन सिंह पूर्व में भी ग्राम के किसानो के नाम पर पंजीकरण कराकर गेहूँ तुलवा चुकें है। इससे यह प्रतीत होता है कि यह बिचैलियों के माध्यम से यहां पर गेहूँ विक्रय करना चाह रहा है।

     उन्होने कहा कि वरिष्ठ विपणन निरीक्षक नकुड़ द्वारा इनके विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी है। जिसकी जांच हेतु एक समिति गठित कर जांच समिति को सौंप दी गयी है। समिति से प्राप्त जांच आख्या में आरोप सत्य पाए जाने पर दोषियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया जाएगा। हिमांशु नागपाल द्वारा तहसील नकुड क्षेत्रान्तर्गत स्थित गेहूँ क्रय केन्द्र टाबर, अध्याना, गंगोह, रण्ढेडी एवं नकुड का औचक निरीक्षण किया गया।

    रिपोर्ट-अवनीश

    News 10 भारत

    ....खबर भारत की

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728