ग्राम प्रधान प्रदीप चौधरी ने किया वृक्षारोपण
ग्राम प्रधान प्रदीप चौधरी ने किया वृक्षारोपण
नकुड़: मानसून से पहले वृक्षारोपण का कार्य जोरों पर है। सरकारी तंत्र और सामाजिक संस्थाओं द्वारा हर तरफ वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखंड नकुड के निकटवर्ती गांव जलालपुरा में ग्राम प्रधान प्रदीप चौधरी ने भी अपने गांव में वृक्षारोपण किया।
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रदीप चौधरी ने बताया कि उन्हें गांव में वृक्षारोपण के लिए विकासखंड की ओर से 2265 पौधे दिए गए हैं जिनमें जामुन, यूकेलिप्टिस,सागोन, गुडेल समेत अन्य कई प्रजाति के पेड़ दिए गए। इन पेड़ों को श्मशान घाट, कब्रिस्तान और तालाब पर लगवाया गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कम हुई ऑक्सीजन से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई। ऐसे में प्रकृति के संतुलन बनाए रखने के लिए और ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। यह सिर्फ सरकार का दायित्व नहीं है बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर से भी वृक्षारोपण करना चाहिए।
वृक्षारोपण के दौरान ग्राम प्रधान प्रदीप चौधरी के साथ अमित चौधरी,कुलदीप सिंह चेयरमैन, राजेश प्रधान,अंशुल चौधरी, वंश चौधरी,अभिषेक चौधरी, मास्टर सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत
....खबर भारत की

कोई टिप्पणी नहीं