Header Ads

ad728
  • Breaking News

    74वें वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियां शरु

     74वें वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियां शरु

    सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: सन्त निरंकारी मिशन के जोनल  इंचार्ज कुलभूषण चौधरी /सहायक मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार अनमोल ने बताया कि 74वें वार्षिक निरंकारी सत समागम की तैयारियां इस वर्ष वर्चुअल रूप में पूर्ण समर्पण भाव एवं सजगता के साथ की जा रही है जिसमें संस्कृति एवं संप्रभुता की बहुरंगी छठा इस वर्ष भी वर्चुअल रूप में दर्शायी जायेंगी यह सभी तैयारियां सरकार द्वारा जारी किये गये कोविड-19 के निर्देशों को ध्यान में रखकर ही की जा रही है।

     इस वर्ष के समागम की तिथियां 27 28 एवं 29 नवम्बर, 2021 को निर्धारित की गई इस वर्ष के निरकारी संत समागम का शीर्षक विश्वास, भक्ति, आनंन्द विषय पर आधारित है जिसमें विश्वभर से वक्ता, गीतकार तथा कविजन अपनी प्रेरक एव भक्तिमय प्रस्तुति व्यक्त करेंगे। विश्वास, भक्ति और आनंद आध्यात्मिक जागृति का एक ऐसा अनुपम सूत्र है जिस पर चलकर हम इस परमात्मा का न केवल साक्षात्कार प्राप्त कर सकते है अपितु इससे इकमिक भी हो सकते हैं। इस सूचना से समस्त साध संगत जहां हर्षोल्लास का वातावरण है वहीं सभी भक्तों ने निरकार की रजा में रहकर इसे सहज रूप में स्वीकार भी किया है।                      

    उन्होंने बताया कि संपूर्ण समागम का सीधा प्रसारण (live telecast) मिशन की वेबसाईट पर तथा साधना टी.वी. चैनल के माध्यम द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। मिशन के इतिहास में ऐसा प्रथम बार होने जा रहा है, जब वर्चुअल समागम का सीधा प्रसारण किया जा रहा हो। समागम के तीनों दिन सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज अपने पावन प्रवचनों द्वारा मानवमात्र को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। 

    इस वर्ष का समागम पूर्णतः वर्चुअल रूप में आयोजित किया जा रहा है, किन्तु इसे जीवन्त स्वरूप देने के लिए मिशन द्वारा दिन-रात अथक प्रयास किये जा रहे हैं ताकि जब इसका प्रसारण किया जाये तब इसकी अनुभूति प्रत्यक्ष समागम जैसी ही हो और सभी इसका आनंद प्राप्त कर सके। यह सब सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ही संभव हो पाया है।

    रिपोर्ट-अवनीश

    News 10 भारत

    8279900826

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728