Header Ads

ad728
  • Breaking News

    श्री साई परिवार समिति करती है जरूरतमंद लोगों की मदद- सौरभ बब्बर

     

    श्री साई परिवार समिति करती है जरूरतमंद लोगों की मदद- सौरभ बब्बर

    सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: श्री साईं परिवार समिति के अध्यक्ष सौरभ बब्बर ने बताया कि समिति द्वारा लंगर अभियान के साथ-साथ जरूरतमंदों के घर जाकर सर्वे करने के पश्चात वाशिंग मशीन या घर की जरूरत का जो भी सामान लगता है उसे जरूरत को पूरा करने का हमारा पूरा प्रयास रहता हैl

     गरीब कन्याओं के विवाह में एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वाशिंग मशीन या फ्रिज दिया जाता है श्री साईं परिवार समिति के अध्यक्ष सौरभ बब्बर, उपाध्यक्ष मोहम्मद आदिल,संगठन मंत्री राज कुमार सरीन व राजकुमार मित्तल ने आमजन को संयुक्त रूप से अपील की है कि इस नेक कार्य को करने के लिए वह भी आगे आएं । अपने जीवन के प्रति मानवता के प्रति जो कर्तव्य है वह हमारे साथ इस मानवता के धर्म रथ पर सवार होकर अपना जीवन भी सफल करेंl

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728