बसपा नेताओ ने मनीष अरोड़ा के लिए की अपील
बसपा नेताओ ने मनीष अरोड़ा के लिए की अपील
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: चुनाव 2022 में नगर विधान सभा सीट से बसपा प्रत्याशी मनीष अरोड़ा ने ढोली खाल में सभी दुकानदारों व ग्राहकों से अपने समर्थकों के साथ मिलकर वोट और सपोर्ट मांगा।
मनीष अरोड़ा ने जनसम्पर्क के दौरान हर दुकान पर जाकर लोगो से मिलकर अपने लिए वोट मांगे। वहीं जनसपंर्क में मुख्य रूप से बसपा के वरिष्ठ नेता इक़बाल भारती व एस. आलम ने भी लोगो से मनीष अरोड़ा के हक़ में वोट देने की अपील की।
रिपोर्ट-अवनीश कुमार
News 10 भारत
कोई टिप्पणी नहीं