Header Ads

ad728
  • Breaking News

    120 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

    120 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

    सहारनपुर । सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) की ब्रांच सबदलपुर कुम्हारहेड़ा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन के 120 श्रद्धालु भक्त एवं सेवादारों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ0 सपना सोनी व इनकी टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। 

    इस दौरान शिविर का  निरीक्षण क्षेत्रीय संचालक रजनीश कुमार, ब्रांच सयोंजक धीर सिंह निरंकारी, मुखी राजीव कुमार, संचालक सुनील कुमार, द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। क्षेत्रीय संचालक  रजनीश कुमार ने कहा कि रक्तदान शिविर में सम्मिलित होने वाले रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया एवं मिशन द्वारा जनकल्याण के लिए की गई सच्ची सेवा की प्रशंसा भी की।

    इसके अतिरिक्त ब्रांच मुखी राजीव कुमार द्वारा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों सहित डॉक्टर एवं उनकी टीम का तथा सभी रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अंकुर कुमार, राकेश कुमार, मास्टर बबलू , रोहतास,अमन, गौतम, आदि मौजूद रहे । 


    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728