Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सोफिया इंटरनेशनल स्कूल की प्रथम परिषद का गठित

     नागल : सोफिया इंटरनेशनल स्कूल ने अपनी प्रथम परिषद का गठन किया. परिषद के सदस्यों को अलंकृत किया गया  बहुत ही गर्व के साथ परिषद को विद्यालय में शामिल किया गया. समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, इसके बाद छात्राओं  द्वारा सरस्वती वंदना और स्कूल गान का मधुर गायन किया गया।

    इंटर हाउस  के नाम और रंगों का निर्धारण किया ग

    • इलीट हाउस -  लाल 

    •अचीवर हाउस- पीला

    •इनोवेटर हाउस- नीला 

    • क्रिएटर हाउस - हरा 

    प्रत्येक हाउस ईमानदारी, दृढ़ संकल्प, विश्वास और साहस का प्रतीक है, सभी परिषदीय छात्रों को ईमानदारी, दृढ़ संकल्प, विश्वास और साहस से  कर्तव्य पूर्ण करने की शपथ दिलाई गई निदेशक और प्राचार्य द्वारा परिषद को उनके संबंधित बैज से सम्मानित किया गया। परिषद के सदस्यों ने अपने अपने पद के कर्तव्यों का  उचित पालन करने एवं नेतृत्व करने का संकल्प लिया, जिसका पालन करने में प्रत्येक छात्र को गर्व होगा।

    हम अपने छात्रों के सफल भविष्य की कामना करते हैं जिसके लिए वे कड़ी मेहनत करते हैं।इस अवसर पर विद्यालय निर्देशक कोणार्क चौधरी, प्राचार्य आशीष कुमार शर्मा,राजेश कुमार, केशव अग्रवाल,कल्पना शर्मा, अर्पिता विजन, आयशा, शिवानी  बरखा, सुनीता, पलक,उर्वशी भारती,रूपाली, सोनिया, स्वाति, रजनी, नितेश,अंकित कुमार, प्रतीक्षा, पूजा तारिका आदि उपस्थित रहे.

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728