संचारी रोग पखवाड़े का हुआ शुभारम्भ
संचारी रोग पखवाड़े का हुआ शुभारम्भ
नागल : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संचारी रोग पखवाड़े का शुभारम्भ पवन त्यागी भाजपा मण्डल अध्यक्ष, कपिल डाबर व्यापार मण्डल अध्याक्ष नागल, सामु स्वा० केन्द्र नागल अधिक्षक डॉ0 नितिन कुमार द्वारा किया गया जिसमें समस्त विभाग ICDS, पंचायत राज विभाग, चिकित्सा विभाग, पशु चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
अधीक्षक नितिन कुमार ने संचारी रोगों से बचाव जिसमे मुख्य रूप से गाँव की नालियों, गलियो, ग्राम प्रधान द्वारा साफ सफाई , एंटी लार्वा का छिड़काव और सायंकाल मे फोगिंग कराने का आवाहन किया. साथ-साथ पूरी आस्तीन क कपड़े पहनने और हाथ धोने का महत्व एवं चल रहे भोसमी बुखार या उपचार की जाँच अवश्य कराने की सलाह दी.
मण्डल अध्यक्ष द्वारा सभी ब्लाक वासियों एवं समस्त विभाग अपने-अपने कार्य का जिम्मेदारी से निर्वाह करने की अपील की.इसी के साथ स्वस्थ वृद्धा दिवस भी मनाया गया, जिसमे वृद्धावस्था मे होने वाली जटिलताओं के बारे मे बताया गया और सामान जैसे,- फिटनेस गाईड, छडी, वाकर का वितरण किया
इस मौके पार मुख्य रूप से उपस्थित अधीक्षक डॉ0 नितिन कुमार, डॉ0 ईसा जैन रितेश कुमार 1.0., , मीनाक्षी B.M.O. · हिमांशु 27. ICDS सीमा यादव, , फार्माि जुगल किशोर, दिनेश, रेखा रानी (LT.V). काजल CHO, मुरम CHO. आदि उपस्थित रहे !

कोई टिप्पणी नहीं