विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू तोमर ने सौंपा ज्ञापन
विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू तोमर ने सौंपा ज्ञापन
देवबंद. भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला महासचिव सौरभ त्यागी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी देवबंद संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।
भाकियू तोमर द्वारा उपजिलाधिकारी संजीव कुमार को सौंपे गए ज्ञापन से माध्यम से रेलवे रोड नागल त्यागी पैलेस के सामने सड़क पर बह रहे गंदे पानी की निकासी, बस स्टैंड नागल पर अतिक्रमण की वजह से लगने वाले जाम से निजात दिलाकर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था कराने तथा स्कूल की छुट्टी के समय असामाजिक तत्वों पर नकेल कसते हुए पुलिस व्यवस्था सुदृढ़ कराने की मांग की गई। इस दौरान सुमित कुमार राने, चौ० सुशील कुमार, हसीब व अनुज सैनी समेत आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं