योगी बना रहे उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त- राजकुमार राजू
योगी बना रहे उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त- राजकुमार राजू
उनका मानना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान कानून व्यवस्था को एक बड़ा मुददा बनाया था और लगातार कहते थे कि प्रदेश के सभी अपराधी या तो सुधर जाएं या फिर प्रदेश छोड़कर चले जाएं आज उसी का परिणाम है कि प्रदेश के अपराधी दूसरे राज्यों में शरण लेने के लिए भाग जाते हैं वहीं यूपी पुलिस भी अब इतनी फुर्तीली हो गयी है कि वह अपराधी को चाहे जहां छिपा हो पकड़कर अवश्य ला रही है, अभी माफिया डान मुख्तार अंसारी को जिस प्रकार पंजाब से लाया गया वह पूरे देश ने देखा. यूपी में योगीराज आने के बाद बिगड़ी हुई कानून और व्यवस्था बहाल हुई है और यूपी ने एक मिसाल कायम की है।
राजकुमार राजू मानते है कि प्रदेश में सभी धर्मो के पर्व व त्यौहार शांति पूर्वक संपन्न हो रहे हैं। सावन के पवित्र माह में दौरान पुलिस प्रशासन की सतर्कता के करण अराजक तत्वों के मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए। आज सरकार व पुलिस प्रशासन जीरो टालरेंस की नीति पर चल रहा है । योगीराज में अब ऐसे -ऐसे अपराधी जेल की सलाखों के पीछे खड़े हैं जिन्हाने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा भी आएगा कि उनकी जमानत भी नहीं हो पाएगी। पिछली सरकारों इन अपराधियों की हनक चलती थी । आज दूसरे राज्यों के लोग भी अपने राज्यों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री इच्छा कर रही है. योगी अन्य राज्यों के लिए भी एक मिसाल क़ायम की है.

कोई टिप्पणी नहीं