Header Ads

ad728
  • Breaking News

    योगी बना रहे उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त- राजकुमार राजू


     योगी बना रहे उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त- राजकुमार राजू

    सहारनपुर : वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार राजू का कहना है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश की कानून और व्यवस्था लगातार सुधर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन तथा सरकारी मशीनरी को भी लगातार चेतावनी देते रहते हैं. प्रदेश के अपराधियों व भू -माफिया पर बेधड़क बुलडोजर चल रहा है और कुख्यात अपराधियों का एनकाउंटर हो रहा है जिसका परिणाम है कि आज प्रदेश के कई नामी- गिरामी माफिया व अपराधी जेल कि सलाखों के पीछे हैं और कुछ स्वयं आत्मसमर्पण करने के लिए गले में तख्ती टांगकर थानों में पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त बना रहे है. 

    उनका मानना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान कानून व्यवस्था को एक बड़ा मुददा बनाया था और लगातार कहते थे कि प्रदेश के सभी अपराधी या तो सुधर जाएं या फिर प्रदेश छोड़कर चले जाएं आज उसी का परिणाम है कि प्रदेश के अपराधी दूसरे राज्यों में शरण लेने के लिए भाग जाते हैं वहीं यूपी पुलिस भी अब इतनी फुर्तीली हो गयी है कि वह अपराधी को चाहे जहां छिपा हो पकड़कर अवश्य ला रही है, अभी माफिया डान मुख्तार अंसारी को जिस प्रकार पंजाब से लाया गया वह पूरे देश ने देखा. यूपी में योगीराज आने के बाद बिगड़ी हुई कानून और व्यवस्था बहाल हुई है और यूपी ने एक मिसाल कायम की है।

    राजकुमार राजू मानते है कि प्रदेश में सभी धर्मो के पर्व व त्यौहार शांति पूर्वक संपन्न हो रहे हैं। सावन के पवित्र माह में दौरान पुलिस प्रशासन की सतर्कता के करण अराजक तत्वों के मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए। आज सरकार व पुलिस प्रशासन जीरो टालरेंस की नीति पर चल रहा है । योगीराज में अब ऐसे -ऐसे अपराधी जेल की सलाखों के पीछे खड़े हैं जिन्हाने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा भी आएगा कि उनकी जमानत भी नहीं हो पाएगी। पिछली सरकारों इन अपराधियों की हनक चलती थी । आज दूसरे राज्यों के लोग भी अपने राज्यों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री इच्छा कर रही है. योगी अन्य राज्यों के लिए भी एक मिसाल क़ायम की है.

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728