Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सोफ़िया इंटरनेशनल स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

    सोफ़िया इंटरनेशनल स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

    नागल : सोफ़िया इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय स्तर पर इंटरहाउस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका समापन दिनाँक 18-11-2022 दिन शुक्रवार को किया गया. खेल प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया.विद्यार्थियों कोकक्षाओं के अनुसार समूहों में विभाजित कर  खो-खो,100,200,400 मीटर रेस, रीले रेस,बेडमिंटन, वालीबॉल,इत्यादि खेलो में भाग लिया जिसमें विजेता टीमों को क्रमानुसार स्वर्ण,रजत एवं कांस्य पदक दिए गए.

     निर्देशक कोणार्क चौधरी ने बताया कि विद्यालय के चारों हाउस में सर्वाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त कर इलीट हाउस प्रथम ,इनोवेटर हाउस द्वितीय, क्रिएटर हाउस तृतीय तथा अचीवेर हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा. विधर्थियों को शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है l मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए खेल-कूद बहुत जरूरी हैं ,इसी उद्देश्य के साथ विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l 

    इस मोके पर निर्देशक कोणार्क चौधरी एवं प्रधानाचार्य आशीष कुमार शर्मा  ने विद्यार्थियों की प्रतिभाओं की सराहना की l इस अवसर पर विद्यालय निर्देशक कोणार्क चौधरी,प्रधानाचार्य आशीष कुमार शर्मा,केशव अग्रवाल, अर्पिता विजन,आयशा,शिवानी,बरखा,सुनीता,दिव्या,ईशा,पूजा,स्वाति,पलक ,भारती,रजनी, उर्वशी, सोनिया,पूजा तारिका , अंकित , नितेश ,राजेश आदि उपस्थित रहे l

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728