Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

     भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

    नागल. भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर का गांव भाटखेड़ी में पहुंचने पर यूनियन के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित कुमार रामराणे के नेतृत्व मे जोरदार स्वागत किया गया।

    सहारनपुर जाते समय कुछ देर के लिए भाटखेड़ी स्थित सुमित रामराणे के निवास पर रुके राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने सभी से संगठन के विस्तार तथा किसान हित में कार्य करने की बात कही। पत्रकार द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आरोप लगाना आसान है लेकिन साबित करना मुश्किल है उनके संगठन का प्रत्येक कार्यकर्त्ता निस्वार्थ सेवा करता है और भारत एक किसान प्रधान देश है जिसमे किसान ही प्रत्येक समस्या से निदान देता है। उन्होंने कहा कि गांगनौली स्थित बजाज शुगर मिल पर  हुई कार्यवाही पर अपने द्वारा लखनऊ में आयोजित की गई किसान महापंचायत के असर से ही मिल पर कार्यवाही की गई है। संगठन में हावी हो रही गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि गुटबाजी जैसा कुछ नही है अगर कोई ऐसा करता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

    प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित कुमार रामराणे ने सभी का आभार जताया।स दौरान युवा प्रदेश अध्यक्ष रईस मलिक, युवा प्रदेश संगठन महामंत्री हाजी इस्लाम, इरशाद सलमानी, राजू पहलवान, आशीष उपाध्याय, अमित सैनी, कल्लू बीडीसी, राहुल कश्यप, आकाश राणे, भागमल प्रधान, कल्लू मास्टर, शाहरूख, शौकीन, परवेज, प्रवीण पाल, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    रिपोर्ट - ललित कुमार शर्मा 

    1 टिप्पणी:

    1. The average return to participant price right here is about 96%, which is healthier than average. This on-line on line 우리카지노 casino comes with 25 active pay-lines and practical visuals for each. You can select to play it in either demo mode or in real-time. Legal on-line casinos often boast slot libraries with lots of of options. Choose by theme, aesthetic, pay table, variety of reels, or the all necessary ‘return to player’ figure.

      जवाब देंहटाएं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728