गरीबो के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
गरीबो के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
सहारनपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामाजिक और धर्मिक क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से काम करती आ रही श्री साईं परिवार समिति ने गरीब लोगो को लंगर खिलाया. नगर विधायक राजीव गुबर ने गरीबो की लंगर खिलाकर शुरुआत की और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
श्री साईं समिति लम्बे समय से जरुरतमदो की सहायता करती आ रही है. चाहे हर हफ्ते भूखो को लंगर खिलाना हो,गरीब कन्याओं के विवाह में मदद करनी हो,कोरोना काल मे लोगो का सहारा बनना हो, प्रसाशन को सहयोग करना हो या फिर नगर निगम के साथ अभियान मे सहयोग करना हो, समिति हमेशा आगे आकर अपनी सेवाए देती रही है. वहीं स्वतंत्रता दिवस के मोके पर समिति ने गरीबो को आलू -पूरी का लंगर खिलाया और राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी. नगर विधायक राजीव गुंबर ने समिति के कार्यों की प्रसंसा की.

कोई टिप्पणी नहीं