ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी का सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी का सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह
पत्रकार तो योगी और संन्यासी है,वह अपने घर को जलाकर दूसरे के घर रोशन करता है-डॉ धर्म सिह सैनी
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों का एक शसक्त संगठन-महापौर
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: पत्रकार तो योगी और संन्यासी होता है।वह अपनी कलम से अपने घर को जलाकर के दूसरे के घर को रोशन करता है।उन्होने पत्रकार को एक आईने का दर्जा देते हुए कहा,कि पत्रकार वह आइना एवम केमरा हे,जो लोगों को एक सही तस्वीर दिखाने का काम करता है।आयुष राज्य मंत्री ने कहा कि,ईश्वर एवं अल्लाह से मे यही प्रार्थना करता हूँ,कि आइये हम सब मिलकर के सबसे पहले तो अपने की वह समस्त परम्परा एवम निष्पक्ष पत्रकारिता को जीवित रखकर के हम यहां उस गरिब व्यक्ति को न्याय दिलाने का काम करेंगे,जिसे कोई राजनेता या अधिकारी या फिर कोई भी व्यक्ति उसे न्याय देने का काम नही कर रहा है। यह मुझे पूर्ण विश्वास है,कि उसे आप लोग न्याय दिलाने का काम करेंगे। ये बातें आयुष मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी ने ग्रामीण पञकार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी के एक शपथ ग्रहण समारोह के दोरान कही।
आयुष राज्य मंत्री ने कहा कि तन-मन-धन से जिस तरह एसोसिएशन ने मेरा एवम महापोर का स्वागत एवम सम्मान किया हम उसे हृदय मे रखते हुए यह हमारा भी दायित्व है कि हम लोग भी आप लोगों का पुरा सहयोग करे और इस संगठन को अपना माने।डा,धर्म सिह सैनी ने कहा,कि अगर आलोक तनेजा संगठन के अध्यक्ष है,तो हम लोग भी मान लेंगे,कि हम इस के सदस्य है।उन्होंने आस्वासन दिया कि वह प्रेस क्लब भवन के लिये भूमि दिलाने का हम पूर्ण सहयोग करेंगे।इस मोके पर यहां आये मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि का एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।इस शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि नगर निगम के महापोर संजीव वालिया ने कहा,कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एक बड़ा संगठन हे,ओर में विश्वास के साथ कहता हूँ,कि इस संगठन के जिलाध्यक्ष श्री आलोक तनेजा द्वारा प्रेस क्लब भवन के लिये जो जमीन की मांग की है,उनको विश्वास के साथ कहता हूँ,कि प्रेस क्लब भवन के लिये उन्हें जमीन आवश्य मिलेगी।
इस मोके हरजीत सिह रंगूला,धर्मेश गुप्ता,राम कुमार सैनी,अनुज प्रताप सैनी,अनीस सिद्दीकी ,नवाजिश खान,अजमत अली,एस,एम,हुसैन जैदी तथा वीरेन्द्र सिह चौहाल सहित अनेक पत्रकारो ने मंच पर आकर अपने विचार रखे।इस मोके पर पत्रकार राज कुमार शर्मा,अनुज स्वामी,विशाल कश्यप,मनोज कश्यप,अवनीश कुमार,कमल कश्यप,मुकेश शर्मा,सुबोध हौसले,नवीन कश्यप,प्रवीण तनेजा,सुधीर गुम्बर,प्रदीप चौहान,नीलम सैनी,राहुल भारद्वाज,जोगेन्द्र कल्याण,विपिन चौधरी,कलीम अहमद,सुभाष कश्यप,शकील अहमद,मरगूब उल-हक,दानिश खान,वेद प्रकाश पान्डेय,रोहित नेगी,कुलदीप काम्बोज,महेश पाहवा,दिशांत त्यागी,नफीस-उर-रहमान,सुशील मोंगा,नीतिन सैनी,मनोज माहेश्वरी,आशीष यादव,अवनीन्द्र सिह काक्का,धर्मेन्द्र अनमोल इत्यादी पत्रकार मोजूद रहै। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र प्रकाश मणि त्रिपाठी और सफल संचालन जिला प्रवक्ता मनोज कश्यप ने किया।



कोई टिप्पणी नहीं