पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों से गरीबो का जीना हुआ मुश्किल -मोहम्मद आसिफ
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों से गरीबो का जीना हुआ मुश्किल -मोहम्मद आसिफ
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लोग डाउन के दौरान जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।अभी देश इस महामारी के चंगुल से पूरी तरह बाहर भी नहीं निकला था कि बढ़ती महंगाई ने जीना और मुश्किल कर दिया है।डीजल पेट्रोल के बढ़े दामों से विपक्षियों को सरकार को घेरने का एक और मुद्दा दे दिया है जिसे लेकर राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव मोहम्मद आसिफ ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।
मोहम्मद आसिफ का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जनता बेहाल है। सरकार को ना किसान की चिंता है ना व्यापार की चिंता है और ना ही जनता की चिंता है। अभी लोग कोरोना की मार से उबरे भी नहीं थे कि बढ़ती महंगाई ने गरीबों की कमर तोड़ दी है। डीजल पेट्रोल और गैस में बढ़ी कीमतों ने जनता का जीना मुश्किल कर दिया है।
'सरकार ने जनता के साथ किया धोखा'
मोदी और योगी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है। इससे पहले भी कई सरकारें आई और चली गई लेकिन इस सरकार में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने कुछ चाहिते लोगों के घर भरने में लगी है जबकि गरीब जनता के हितों को भूल गई है।
'महंगाई पर लगाम लगाए सरकार'
उन्होंने कहा कि डीजल पेट्रोल की कीमतें बढ़ने से जहां खेती- किसानी के साथ-साथ व्यापार पर बुरा असर पड़ेगा वहीं गैस सिलेंडर महंगा होने से गरीब की रसोई का बजट बिगड़ जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार महंगाई पर नियंत्रण लगाए और गरीबी दूर करने का काम करे।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत



कोई टिप्पणी नहीं