कृषि कानून का समर्थन करने वाले किसान संगठन बीजेपी की बी पार्टी- परीक्षित वर्मा
कृषि कानून का समर्थन करने वाले किसान संगठन बीजेपी की बी पार्टी- परीक्षित वर्मा
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: कृषि कानूनों को लेकर किए जा रहे किसान आंदोलन में सरकार के साथ लगातार बढ़ते मतभेद के बीच कृषि कानूनो के समर्थन में उतरे किसान संगठनों के बाद सियासत और गरमा गयी है। पिछले कई दिनों से सरकार विपक्षी दलों पर किसानों को भड़काने का आरोप लगा रही थी वही अब कृषि कानूनों के समर्थन में उतरे किसान संगठनों को लेकर विपक्षी दलों ने भी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष परीक्षित वर्मा ने कृषि कानूनों का समर्थन करने वाले किसान संगठनों को भाजपा की बी टीम बताया है।
'किसानों की आवाज को दबाना चाहती है सरकार'
परीक्षित वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से ही किसानों की हितैषी रही है और पार्टी किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण नहीं होने देगी। किसानो की भलाई का दम भरने वाली भाजपा सरकार इन कृषि कानूनों को लागू करके देश के अन्नदाताओं को उद्योगपतियों के हाथ बेचना चाहती है।किसान पिछले 29 दिनों से भरी ठंड में अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर है लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता से बाज नही आ रही है और किसानों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।
'सरकार के नापाक मंसूबो को कामयाब नही होने देगी सपा'
उन्होंने कहा कि काले कानूनों को लाने के बाद खुली पोल से बौखलाई सरकार विपक्षी दलों पर किसानों को उकसाने का आरोप लगाती रही है और अब अपने ही लोगों के द्वारा किसानों के फर्जी संगठनों को आंदोलन में उतार कर भोले-भाले किसानों के आवाज को दबाना चाहती है।यह बीजेपी के ही लोग हैं जो कृषि कानूनों को सही बता कर कृषि आंदोलन को कुचलना चाहते चाहते हैं। समाजवादी पार्टी इन मंसूबो को कभी कामयाब नही होने देगी। हमारी पार्टी अभियान चलाकर किसानों को जागरूक कर रही है।
'2022 में फिर आ रही है सपा की सरकार'
परीक्षित वर्मा ने दावा किया है कि भाजपा सरकार ने किसान, व्यापार,मजदूर, और युवा वर्ग के साथ धोखा किया है।देश की जनता अब इस निकम्मी सरकार की नीतियों को समझ चुकी है। किसानों के साथ दोहरा व्यवहार करने वाली योगी सरकार अपनी आखिरी सांसें गिन रही है। समाजवादी पार्टी हर वर्ग का सम्मान करने वाली पार्टी है और अपने कार्यकाल में धर्म और जाति से ऊपर उठकर सबके लिए काम किया है। जनता एक बार फिर से सपा की ओर देख रहा है।आने वाले 2022 में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत

कोई टिप्पणी नहीं