कोरोना वैक्सीन पर राजीनति से बाज आए विपक्ष- कुशल पठानिया
कोरोना वैक्सीन पर राजनीति से बाज आए विपक्ष-कुशल पठानिया
सहरानपुर/उत्तर प्रदेश: देश मे कोरोना का दूसरा टीका का दौर शुरू होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वेक्सीन लगवाने के बाद राजनीति गरमाने लगी। विपक्षी पार्टियों ने मोदी के वेक्सीन लगवाने पर सवाल उठाते हुए इसे चुनावी राजनीति करार दिया है। वहीं भाजपा नेताओं ने इसे विपक्ष की ओछी सोच का परिणाम बताया है। महानगर के भाजपा नेता और पार्षद कुशल पठानिया ने वेक्सीन पर राजनीति करने वालों पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
'कोरोना वेक्सीन पर सवाल,देश के वैज्ञानिकों का अपमान'
कोरोना वेक्सीन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सफल साबित होने का दावा करने वाले भाजपा नेता का कहना है कि यह वैक्सीन देश के प्रधानमंत्री और भारत के वैज्ञानिकों की अटल संकल्प और कठिन परिश्रम का परिणाम है।यह हमारे भारत के लिए एक गर्व की बात है। वैक्सीन पर गलत राजनीति करने वाले नेताओं को यह समझना होगा कि वैक्सीन किसी पार्टी या नेता विशेष की नही है इसलिए इसके बारे में गलत अफवाह फैला कर वें अपने देश और देश के वैज्ञानिकों का अपमान कर रहे हैं।
'भाजपा की लोकप्रियता नही पचा पा रहा विपक्ष'
उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के पास कोई मुद्दा नही बचा है। वो कभी किसान आंदोलन के नाम पर जनता को बहका रही तो कहीं कोरोना वेक्सीन पर सवाल उठा रही है। देश के प्रधानमंत्री ने खुद कोरोना वेक्सीन लगवाकर ये प्रमाण दिया है कि यह सुरक्षित है और सभी के हित में है। वही अन्य नेताओं ने भी कोरोना की वेक्सीन लगवाकर एक मिसाल पेश की है लेकिन विपक्षी पार्टियां भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से चिंतित है इसलिए अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं।
'वैक्सीन पर जनता को गुमराह ना करें छोटी मानसिकता के लोग'
कुशल पठानिया ने कोरोना वेक्सीन पर राजनीति करने वालो को नसीहत दी है कि वें इस पर जनता को गुमराह करने की बजाय देश की महान उपलब्धि पर हमारे वैज्ञानिकों का मनोबल बढ़ाये और ओछी राजनीति से बाज आएं। साथ ही उन्होंने जनता को भी इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न देकर वेक्सीन को बिना किसी डर के लगवाने की अपील की है।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत



कोई टिप्पणी नहीं