Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त- भाजपा ने देश के साथ किया धोखा- परीक्षित वर्मा

     बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त- भाजपा ने देश के साथ किया धोखा- परीक्षित वर्मा

    सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की दामो और महंगाई में व्रद्धि से भाजपा सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।विपक्षी दल लागातार सरकार पर हमलावर होते रहे हैं जिसके चलते विरोध प्रदर्शन की सूरत में रोष देखने को मिल रहा है। बढ़ती महंगाई को लेकर समाजवादी पार्टी के सहारनपुर विधानसभा अध्यक्ष परीक्षित वर्मा ने सरकार को विफल करार दिया है।

    'बढ़ती महंगाई भाजपा की नाकामयाबी'

    परीक्षित वर्मा का कहना है कि इतिहास में पहली बार हुआ है जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों भारी गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. रसोई गैस की सब्सिडी में कटौती के साथ बढ़ी कीमतों में आमजन को बुरी तरह से प्रभावित किया है।बढ़ती महंगाई भाजपा की नाकामयाबी को सिद्ध कर रही है।आज बढ़ती मंहगाई से झुग्गी झौपड़ी, निम्न वर्ग, मध्यम वर्ग, प्रतिदिन कमा कर खाने वाले सहित प्रत्येक घर रसोई पर बुरा असर पडा है।

    'भाजपा ने किसानों की आत्मा पर की चोट'

    उन्होंने कहा कि व्यापार और किसान हितेषी होने का दम्भ भरने वाली भाजपा सरकार हर पहलू पर असफल हुई है। एक ओर जहां नोटबन्दी और जीएसटी ने व्यापारियों को खून के आंसू रोने पर मजबूर किया वहीं खेत मे खून पसीना एक कर के देश का पेट पालने वाला अन्नदाता किसान आज अपने हक के लिए सड़कों पर है। भाजपा की गूंगी-बहरी सरकार के सिर पर जूं तक नही रेंग रही है। सरकार ने कृषि कानूनों को लाकर किसान की आत्मा पर चोट की है जिसे अन्नदाता कभी माफ नही करेगा और भविष्य में माकूल जबाब देगा।

    'गरीबों की बजाय अपने चहेतों की जेब भर रही सरकार'

    उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग का शोषण हो रहा है। मजदूर और बेरोजगार दो जून की रोटी के लिए मारे मारे फिर रहे हैं लेकिन उन्हें कोई रास्ता नजर नही आ रहा। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली धोखेबाज सरकार अपने कुछ चहेतो की तिजोरियों को भरने में लगी है जबकि उन्हें भूखे और मजलूमों की मजबूरियां नजर  नही आ रही है। अमीर और अमीर हो रहे हैं तो गरीब ओर गरीब होते जा रहे हैं जिसके किये मोदी योगी की सरकार जिम्मेदार है। सरकार को चाहिए कि बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाए और जनता के हित में काम करे।

    रिपोर्ट-अवनीश

    News 10 भारत

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728