Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का किया निरीक्षण

     मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का किया निरीक्षण

    रामपुर/सहारनपुर: पोषण अभियान के अन्तर्गत शासन के प्राथमिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का निरीक्षण आशा त्रिपाठी जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा रामपुर मनिहारन में और सिटी में किया गया । रामपुर के पहासू पीएचसी केंद्र पर जन आरोग्य मेंले का निरीक्षण किया गया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आईसीडीएस विभाग का स्टॉल लगाया गया था । 

    जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी ने बताया कि मेले में ड्राई राशन से निर्मित स्वादिष्ट व्यंजन इत्यादि तैयार कर स्टॉल में रखा गया। हेल्प डेस्क का अलग काउन्टर लगाया गया था। काउंसलिंग काउन्टर भी बनाया गया था जिसमें आने वाले लाभार्थियों को सलाह दी जा रही थी कि उनको कहां और कैसे  टीकाकरण  कराना है । इसके साथ ही विभाग द्वारा जो ड्राई राशन वितरण प्रणाली के माध्यम से घी और स्किम्ड मिल्क का वितरण किया जा रहा है ।लाभार्थियों को जिन्होंने प्राप्त नहीं किया है उन्हें भी वितरित किया जा रहा था।  जनपद के सभी उप केंद्रों और पीएचसी केंद्रों पर जन आरोग्य मेले का आयोजन शासन के निर्देशों के क्रम में पोषण अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है जिसमें टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, किशोरी बालिकाओं  की काउंसलिंग, एनीमिया से बचाव के उपाय ,आयरन फोलिक एसिड गोलियों का वितरण तथा ड्राई राशन का वितरण किया जाता है । आरोग्य मेले में बच्चों का वजन भी लिया जाता है वजन के माध्यम से अल्प वजन और कुपोषण की श्रेणी में आने वाले बच्चों का चिन्हिकरण किया जाता है तथा उनको आवश्यक उपचार देते हुए उनका स्वास्थ्य प्रबंधन किया जाता है और अति गंभीर बच्चे को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के जांच के बाद पोषण पुनर्वास केंद्र जिला अस्पताल सहारनपुर में भर्ती कराने का सुझाव मेले में दिया जाता है।

     उन्होंने बताया कि आरोग्य मेले में पूरे जनपद में 13 तीव्र कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया तथा 285 मैम श्रेणी के बच्चों का चिन्हिकरण  हुआ, जिसकी सूचना शासन के निर्देशों के क्रम में 4:00 बजे तक मेल के माध्यम से प्रत्येक रविवार को भेजी जाती है मेरे द्वारा सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को, मुख्य सेविकाओं को यह निर्देशित किया गया है कि आप रोस्टर के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की प्रत्येक मेले में ड्यूटी लगा दें और ड्यूटी के अनुसार सभी का कार्य निर्धारित किया गया है ।संपूर्ण जनपद के 354 केंद्रों पर आज माननीय मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जनपद में प्रत्येक केंद्र पर शासन द्वारा बच्चों की ऊंचाई नापने का यंत्र स्टेडियोमीटर तथा वजन नापने का यंत्र प्राप्त कराया जा चुका है जिसके माध्यम से चिंनिहकरण का कार्य किया जाता है।

    रिपोर्ट-अवनीश

    News 10 भारत

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728