Header Ads

ad728
  • Breaking News

    योगी सरकार के चार साल- बेमिसाल या बेकार

     योगी सरकार के चार साल

     किसी ने कहा बेमिसाल तो किसी ने कहा बेकार

    सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 4 साल पूरे हो गए। इन चार सालों में प्रदेश की तस्वीर में बहुत कुछ बदल गया। जनता को कुछ नई सौगाते मिली तो कुछ काम अभी भी अधूरे रह हैं। योगी सरकार के कार्यकाल को भाजपा समर्थकों ने एक और जहां रिकॉर्ड तोड़ विकास का कार्यकाल बताया है वहीं कुछ लोगों ने इसे जनता के साथ धोखा बताया है।

    वरिष्ठ भाजपा नेता गौकरण दत्त शर्मा का कहना है कि योगी सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश अपराध मुक्त बन गया है। अपराधी आज या तो जेल में है या फिर ऊपर पहुंच चुके हैं।पहले की अपेक्षा आज महिला और बेटियां सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदुत्व की भावना को मजबूत किया है। कोरोना काल के समय प्रदेश सरकार की ओर से गरीब लोगों के लिए उचित व्यवस्था की गई।

     समाजवादी पार्टी के सहारनपुर विधानसभा अध्यक्ष परीक्षित वर्मा ने योगी सरकार के 4 साल के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बताया है।उनका मानना है कि योगी के कार्यकाल में बेरोजगारी,भुखमरी, महिलाओं पर और किसानों पर अत्याचार बढा है।अपराध मुक्त प्रदेश के बहाने लोगों को टारगेट कर फर्जी एनकाउंटर किए गए। अधिकारी पूरी तरह से निरंकुश हो गए।

    पार्षद और भाजपा नेता कुशल पठानिया का कहना है कि योगी सरकार के कार्यकाल में भय का वातावरण समाप्त हुआ है। उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त प्रदेश बन गया है।हर वर्ग के लोगों के लिए प्रदेश सरकार ने दिल खोलकर काम किए हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से जो वायदे किए थे उनको एक एक करके पूरा किया जा रहा है। यह कहा जा सकता है कि योगी सरकार के 4 वर्ष ऐतिहासिक रहे हैं।

    भारतीय किसान यूनियन के मंडल महामंत्री अरुण राणा का कहना है कि योगी सरकार के पिछले 4 साल के कार्यकाल में महंगाई चरम पर है। किसानों का शोषण किया जा रहा है ।अधिकारी पूरी तरह से निरंकुश हो गये हैं।किसानों की फसलों का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है और नही उनका वाजिब दाम मिल रहा है। किसान हित का दंभ भरने वाली योगी सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है। जो चुनाव के समय किसानों से किए गए वायदों पर खरा नहीं उतर पाई है।पिछली सरकारों की अपेक्षा योगी सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से असफल साबित हुई है।

    हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष संजय वर्मा का कहना है कि योगी सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल ऐतिहासिक काल रहा है।पिछले कई दशकों के बाद ऐसी सरकार उत्तर प्रदेश में आई है। मामला चाहे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हो, चाहे महिला सुरक्षा हो,चाहे गौ हत्या अधिनियम हो या फिर लव जिहाद जैसे कठिन निर्णय लेने की क्षमता सिर्फ और सिर्फ योगी सरकार में ही संभव हो पाई है। उन्होंने योगी सरकार के कार्यकाल को सुनहरा कार्यकाल बताया है।

    सामाजिक उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष व्यापारी नेता राजेश गुलाटी का मानना है कि योगी सरकार के कार्यकाल में व्यापारियों को कोई लाभ नहीं हो पाया है योगी सरकार जहां अपराध मुक्त प्रदेश होने का दावा करती हैं वहां आए दिन व्यापारियों से लूटपाट की घटनाएं होती रहती हैं बढ़ती महंगाई के चलते व्यापारियों को व्यापार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    युवा गुर्जर फेडरेशन के प्रवीण राठौर का मानना है कि योगी सरकार के 4 साल सुशासन के साल रहे हैं इस सरकार में ई-गवर्नेंस को बढ़ावा मिला है किसानों के हितों के लिए काम किए गए हैं वहीं भ्रष्टाचार पर नकेल कसी गई है जिसके चलते कालाबाजारी पर काफी हद तक रोक लगी है।

    वहीं राष्ट्रीय लोक दल के महामंत्री मोहम्मद आसिफ अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 4 वर्ष को नाकामयाब बताया है उन्होंने कहा कि इस सरकार ने युवाओं के लिए कुछ नहीं किया गया। गरीब लोगों का ध्यान नहीं रखा गया।भुखमरी,बेरोजगारी, किसानों पर अत्याचारऔर महिलाओं की असुरक्षा का माहौल रहा है।

    रिपोर्ट-अवनीश

    News 10 भारत

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728