कोरोना कहर: नही मिल रही ऑक्सीजन,तो यहां करें सम्पर्क
कोरोना कहर: नही मिल रही ऑक्सीजन,तो यहां करें सम्पर्क
सहारनपुर/उत्तर प्रदेश: कोरोना महामारी से जंग में ना जाने कितनी ही जाने जा चुकी हैं। ऐसे में ऑक्सीजन की कमी ने मौत के आंकडों में बेतहाशा इजाफा किया है। ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने में एक ओर जहां सरकारी तंत्र लगा हुआ है वहीं फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट भी जरूरतमन्दों को ऑक्सीजन मुहैया कराने में जुटी है।
फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के संस्थापक तरुण भोला ने बताया कि कोरोना महामारी के विशाल संकट के दौरान यहां एक ओर जरूरतमन्दों को रक्त की पूर्ति करवाई जा रही है वहीं आक्सीजन लेवल कम होने के कारण निर्धन व्यक्तियों को अवश्यक्ता अनुसार घर और हॉस्पिटल पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से पहुचाई जा रही है। इसके साथ ही FBD के डॉक्टर का पैनल वीडियो कॉल के माध्यम से अभी तक 70 मरीजो को घर पर उपचार देकर स्वस्थ कर चुके है।
उन्होंने बताया कि इस संकट की घड़ी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए अर्जुन शर्मा,पार्थ माहेश्वरी,पंकज पँचाल,सिद्धार्थ बंसल,विनीत रामपाल,डॉ0 नीता यादव,डॉ0 मनीष ,अंकित यादव ,देव कुमार सहित अनेक कोरिनेटर लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि ऑक्सीजन से समन्धित जरूरत के लिये 9897426779 अर्जुन शर्मा से सम्पर्क करें। और अगर किसी को खून की जरूरत है तो पर 9991810015 पकज पँचाल(अध्यक्ष) से सम्पर्क कर सकते हैं।
रिपोर्ट-अवनीश
News 10 भारत
8279900826


कोई टिप्पणी नहीं