Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा के विरुद्ध फर्जी मुकदमे से पत्रकारों में रोष

     ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा के विरुद्ध फर्जी मुकदमे से पत्रकारों में रोष

    सहारनपुर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा पर बिना जांच किए चिलकाना पुलिस  द्वारा मुकदमा किये जाने पर जिले के पत्रकारों ने रोष फैल गया। जिसके चलते पत्रकारो ने गंगोह, नकुड़, चिलकाना, सरसावा, नागल,रामपुर मनिहारान आदि जगहों पर धरना दिया।

    इस बाबत जिले के सेकड़ो पत्रकार एसएसपी से मिले। इसके बाद जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से मुलाकात की और पूरा प्रकरण बताया। जिला अधिकारी व एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत  मुकदमा वापसी के आश्वासन और प्रकरण में दोषी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए कहा। जिला अधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डॉ एस. चिनप्पा के आश्वासन के बाद गंगोह, नकुड़, चिलकाना, सरसावा, नागल,रामपुर मनिहारान,आदि स्थानों पर धरने पर बैठे पत्रकारों को धरना समाप्त किया।

    जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि पत्रकार उत्पीड़न किसी सूरत में बर्दाश्त नही होगा। न हम खुद लगत काम करते है और न संगठन से जुड़े लोगो को ऐसे आचरण की इजाजत देते है। जिससे पत्रकारिता पर कोई आंच आये। उन्होंने कहा कि हम पहले भी ईमानदार से पत्रकारिता करते  थे और आगे भी करते रहेंगे।

    इस मौके पर नवाजिश खान, सुशील कपिल,नफीस उर रहमान,अनीश सिद्दीकी,दीपक चंदेल, मनोज कश्यप,सुभाष कश्यप,शहनवाज खान, विशाल कश्यप,आरिफ मलिक,नरेश गोयल, जोगेंद्र कल्याण, श्रीकांत शर्मा, विपिन शर्मा, आशीष, प्रदीप धीमान, अनित, डॉ0जुल्फान, हैदर, राजीव, अनूप धीमान, महेंद्र अरोड़ा, नावेद खान आदि ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

    रिपोर्ट-अवनीश

    News 10 भारत

    ....खबर भारत की

    कोई टिप्पणी नहीं

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728