किलो देवी ने ली ग्राम प्रधान पद की शपथ
किलो देवी ने ली ग्राम प्रधान पद की शपथ
नागल: नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की शेष रहे शपथ समारोह के क्रम में नागल ब्लाक अंतर्गत ग्राम बडेढ़ी कोली की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान किलो देवी ने प्रधान पद की शपथ ग्रहण की। ब्लॉक के एडीओ ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को शपथ दिलाई। ग्राम प्रधान ने बिना भेदभाव के गांव के विकास करने का दावा किया है।
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान किलो देवी ने प्रधान पद की शपथ लेने के बाद कहा कि वह जाति-धर्म से ऊपर उठकर गांव के सभी वर्ग के लोगों का ईमानदारी से विकास कराएंगी। सभी को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने का प्रयास कराया जाएगा। इस मौके पर प्रधान पति लेखराम, पूर्व प्रधान जयपाल समेत कई ग्रामवासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-ललित कुमार शर्मा
News 10 भारत
....खबर भारत की

कोई टिप्पणी नहीं